नकुड में उत्साह के साथ मनायी गयी ईद

नकुड में उत्साह के साथ मनायी गयी ईद
  • ईदगाह मे ईद की नमाज अता करते नमाजी

नकुड 11 अप्रैल इंद्रेश । क्षेत्र मे ईद उल फितर का त्यौहार पांरपारिक उत्साह के साथ मनाया गया । इस मौके पर पडी संख्या में नमाजियो ने ईद की नमाज अता की।

गुरूवार को सुबह शुक्रताल रोड पर ईदगाह में बडी संख्या में मुसलमानो ने ईद की नमाज अता की। साथ ही कौम की सलामती की दुआएं मांगी। नमाज के बाद जमाजियो ने गले मिलकर एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी। आसपास के गांवो से भी बडी संख्या में लोग ईदगाह पर नमाज अता करने के लिये आये हुए थे। बाजार मे भी ईद के मौके पर काफी गहमागहमी रही। शाम के समय भी लोगो ने जमकर खरीददारी की। नगर मे कई अन्य मस्जिदो मे भी ईद की नमाज अता की गयी।


विडियों समाचार