कैंप में कांवरियों को हर तरह की मेडिकल सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा प्रयास: राजेश सिंघल

  • भाविप गुरूकुल नारसन में कांवडियो की सेवा के लिए लगाएगा निशुल्क मेडिकल कैंप

देवबंद [24CN]: भारत विकास परिषद मेन शाखा देवबंद के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन गुरुकुल नारसन पर किया जा रहा है।

मेन शाखा देवबंद के संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल व अध्यक्ष चौधरी सतवीर सिंह कसाना ने बताया कि परिषद द्वारा हर वर्ष कांवरियों की सेवा के लिए निशुल्क दवाइयों का एक विशाल कैंप गुरुकुल नारसन पर लगाया जाता है। जो इस वर्ष भी 24 जुलाई दिन रविवार को सुबह 12 बजे से लगाया जा रहा है।

कैंप संयोजक राजेश सिंघल व रजत सिंघल ने बताया कि मेडिकल कैंप में कांवरियों को हर तरह की मेडिकल सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें सभी तरह की दवाइयां ,दर्द के लिए स्प्रे, पट्टी इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान रोहित सिंघल, अनुराग सिंघल, अंकित जैन, अंशुल वर्मा, अमित सोनी आदि मौजूद रहे।