शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण आदि बद्री, (हरियाणा) का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा दिनांक 10-03-2024 को आदि बद्री का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के लिए कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनायें दी, तथा भ्रमण से सम्बंधित जानकारी एवं सावधानी हेतु अवगत कराते हुए बस को रवाना कराया।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम छात्रों ने आदि बद्री, सरस्वती उद्गम स्थल, कपाल मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर के दर्शन किए, जहां विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट के लिए इन स्थानों की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व की जानकारी एकत्रित की तथा प्रत्येक स्थान पर रहकर सभी स्थानों का गहन रूप से अध्ययन किया तथा वहां से जुड़े तथ्यों को एकत्रित किया। सभी छात्रों ने उन स्थानों से जुड़े हुए विशिष्ट लोगों से वार्तालाप भी की। अनुभावात्मक अध्ययन की दिशा में यह एक सफल आयोजन था।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने शैक्षिक भ्रमण के सन्दर्भ में बताते हुए कहा कि कक्षा से बाहर जाकर शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से हम प्रकृति और मनुष्य के सह-संबंधों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। सभी छात्रों को अपने परिवेश की काफी जानकारी होती है, किंतु परिवेश से बाहर निकाल कर शैक्षिक भ्रमण पर छात्र अनेक जानकारी व घटनाओं से परिचित होते है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने शैक्षिक भ्रमण के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाये प्रेषित की।
इस अवसर पर करुणा अग्रवाल, विकास चौधरी, जूही अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।