शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण कुरुक्षेत्र, (हरियाणा) का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण कुरुक्षेत्र, (हरियाणा) का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा दिनांक 08-12-2024 को बी.ए. व एम.ए. पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए कुरुक्षेत्र, (हरियाणा) के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों हेतु शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। शैक्षिक भ्रमण पर विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल सहित 3 शिक्षकगण व 22 छात्र एवं छात्राएं शामिल रही।

इस अवसर पर स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने सभी छात्रों का प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में मार्गदर्शन करते हुए छात्रों से कहा कि शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में की गई गतिविधियों का विवरण बेहद जरूरी है, जैसे कि संग्रहालयों, ऐतिहासिक स्थल का विवरण व साथ ही, छात्रों ने क्या अनुभव किया और किस प्रकार की नई जानकारी प्राप्त की, यह भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में शामिल किया जाता है। रिपोर्ट में छात्रों और शिक्षकों से प्राप्त प्रतिक्रिया और सुझावों का भी उल्लेख करना महत्वपूर्ण समझा जाता है।

शैक्षिक भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम छात्रों ने ब्रह्मसरोवर का भ्रमण किया, जिसमे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले गीता महोत्सव को देखने का अवसर प्राप्त हुआ, तत्पश्चात छात्रों ने माता भद्र काली व स्थानेश्वर महादेव मंदिर एवं हर्ष का टीला व शेख चिल्ली के मकबरे का भ्रमण किया व इसके इतिहास के सन्दर्भ से जुड़े विभिन्न तथ्यों से अवगत हुए। इसके उपरांत छात्रों ने श्री कृष्ण संग्रहालय एवं पैनोरमा व साइंस सेंटर में उपस्थित अनेक प्रयोगशाला का भ्रमण कर अपनी जिज्ञासाओं को परिपूर्ण किया व प्रोजेक्ट रिपोर्ट हेतु जानकारी एकत्रित की।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.)  रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने अपने शुभकामना सन्देश में शैक्षिक भ्रमण के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर डॉ. करुणा अग्रवाल, विकास चौधरी, जूही अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार