शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला कारागार, सहारनपुर का शैक्षिक भ्रमण आयोजित
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 06-08-2025 दिन बुधवार को स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमे विधि विभाग के छात्र एवं छात्राओं के लिए सहारनपुर जिला कारागार का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को न्याय व्यवस्था और दंड प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना था। इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर 3 अध्यापक सहित 60 विद्यार्थियो को शामिल रहे।
इस भ्रमण में विश्वविद्यालय की शिक्षिकाएँ ज़ैनब ख़ान एवं हिमानी अटवाल को-ऑर्डिनेटर की भूमिका में रहीं। शैक्षिक भ्रमण पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उस्मान उल्लाह ख़ान का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। विभाग के मेंटर एवं डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज प्रमोद गोयल ने अपने अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों को इस भ्रमण के महत्व को समझाया।
इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने विद्यार्थियों को इस शैक्षणिक यात्रा हेतु शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन एवं संवेदनशीलता बनाए रखने का संदेश दिया।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने जेल परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें कारागार की आंतरिक व्यवस्था, सुरक्षा प्रणाली, कैदियों के पुनर्वास हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। कुछ विद्यार्थियों को कुछ बंदियों से बातचीत करने का भी अवसर प्राप्त हुआ, जिससे उन्हें न्याय प्रक्रिया, सज़ा, और सुधारात्मक पहलुओं को समझने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने शैक्षिक भ्रमण के आयोजकों और छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की शैक्षणिक यात्राएँ छात्रों को कक्षा में पढ़ाए गए सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक जीवन से जोड़ने का अवसर प्रदान करती हैं, जिससे उनकी विधिक समझ और व्यावसायिक दृष्टिकोण का विकास होता है।
