30 बच्चों को प्रदान की शिक्षा किट

30 बच्चों को प्रदान की शिक्षा किट
  • सहारनपुर में गरीब बच्चों को शिक्षा किट प्रदान करते एफबीडी ट्रस्ट के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स विकास खंड स्तर पर गांव दर गांव जाकर गरीब व जरूरमंद बच्चों को शिक्षा किट वितरित कर रहा है। इसी कड़ी में आज ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बलियाखेड़ी विकास खंड के गांव बेहड़ेकी में 30 जरूरमंद बच्चों को शिक्षा किट वितरित की। अध्यक्ष पंकज पांचाल ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ट्रस्ट द्वारा आक्सीजन, राशन किट, सेनेटाइजर व मास्क आदि की सेवा की गई है। अब पूरे जून माह में गांव-गांव वालंटियर पहुंच रहे हैं तथा जरूरमंद बच्चों को शिक्षा किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। यही हमारा उद्देश्य भी है। शिक्षा किट वितरण में ग्राम प्रधान रूकमणी, प्रधान प्रतिनिधि सचिन छोटू, चंद्रजीत सिंह निक्कू, अर्जुन शर्मा, अंकित यादव, विनीत रामपाल, नीरू सिंह, पारथ माहेश्वरी, जितेन सैनी आदि का सहयोग रहा।