शिक्षित बेरोज़गार को निःशुल्क ’ओ’ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा
सहारनपुर [24CN]। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग/शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए उत्तर प्रदेश के स्थायी/मूल निवासी पिछडे वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को डोएक द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में निःशुल्क ’ओ’ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाना प्रस्तावित है। जिसकी पात्रता व शर्ते एवं प्रशिक्षणार्थियों के पंजीकरण हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है।
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी दीपिका परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के पंजीकरण हेतु प्रदेश सरकार की वेवसाइट http://obccomputertraining.
उपरोक्त अर्हता रखने वाले प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक पिछड़ी जाति के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां नियत तिथियों में अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।