24 घंटे चली ईडी की पूछताछ, हिस्ट्रीशीटर सुधीर गोयल के घर करीबियों में हड़कम्प, दो महिलाओं को साथ ले गई टीम

बुलंदशहर। गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर कालोनाइजर सुधीर गोयल द्वारा की गई मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय टीम ने नगर में छह स्थानों पर छापेमारी की। मंगलवार की सुबह सात बजे टीम ने सर्च अभियान शुरू किया और बुधवार की सुबह सात बजे कालोनाइजर की दो रिश्तेदार महिलाओं को लेकर नोएडा रवाना हो गई है।
सामाजिक संस्था के पदाधिकारी सूर्यभूषण मित्तल, उद्योग एवं व्यापार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नीरज जिंदल को लखनऊ में तलब किया है। सूत्रों की मानें को छापेमारी में टीम को ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसमें कालोनाइजर सुधीर गोयल की फर्मों से मनी लार्डिंग की गई है। साथ ही ट्रांजक्शन के ऐसे दस्तावेज जिसमें इंकम टैक्स चोरी भी उजागर हुई है।
अधिकारियों ने मारा था छापा
22 इनोवा गाड़ियों में सवार प्रवर्तन निदेशालय के 37 अधिकारी और कर्मचारी तथा दो दर्जन से अधिक सीआरपीएफ के जवान छापेमारी में शामिल रहे। टीम ने स्थानीय पुलिस को दरकिनार कर दिया और किसी भी हस्तक्षेप अथवा जानकारी साझा करने से साफ इनकार कर दिया।
टीम ने सूर्यभूषण मित्तल और नीरज जिंदल से करीब 22 घंटों तक पूछताछ की। जबकि कालोनाइजर की बहन प्रतिमा उर्फ डोली व एक अन्य महिला को मंगलवार की दोपहर ही हिरासत में ले लिया था। चार टीमों ने छह स्थानों पर करीब 23 घंटों तक पूछताछ की है।
बुधवार की सुबह सात बजे टीम नोएडा के लिए रवाना हुई है। नोएडा में टीम ने कालोनाइजर के ठिकानों और सहयोगियों से पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो स्व. प्रमोद कुमार टीटू गन हाऊस वाले, सूर्यभूषण मित्तल और नीरज जिंदल के घर से नकदी और कालोनाइजर की धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं।
ईडी टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जहां-जहां छापेमारी हुई है उन्हें लखनऊ तलब किया गया है