दो हजार करोड़ के क्लासरूम घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली में 37 ठिकानों पर छापेमारी

दो हजार करोड़ के क्लासरूम घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली में 37 ठिकानों पर छापेमारी
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान हुए 2000 करोड़ के क्लासरूम घोटाले में बुधवार को ED ने बड़ा एक्शन किया।केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली के 37 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने क्लासरूम कंस्ट्रक्शन स्कैम मामले में 37 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया।प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को चलाया गया।

आरोप लगाया गया कि एक क्लासरूम, जो करीब चार से पांच लाख रुपये में बनकर तैयार हो जाता है, उसकी लागत 25 लाख रुपये तक आई।