आम आदमी पार्टी को भी आरोपित बनाएगी ईडी, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का किया विरोध
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग व सीबीआई मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाई कोर्ट को सूचित किया कि ईडी आम आदमी पार्टी को मामले में आरोपित बनाएगी।
ईडी ने कहा कि जल्द इस संबंध में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। जमानत देने से इन्कार करने के निचली अदालत के निर्णय को सिसोदिया ने चुनौती दी है। सिसोदिया ने मामले के ट्रायल में देरी के एजेंसी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।