IPAC के दफ्तर पर ED का छापा, रेड वाली जगह पहुंचीं ममता बनर्जी, बोलीं- ‘गृहमंत्री के इशारे पर…’

IPAC के दफ्तर पर ED का छापा, रेड वाली जगह पहुंचीं ममता बनर्जी, बोलीं- ‘गृहमंत्री के इशारे पर…’

New Delhi : 8 जनवरी 2026 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की है. यह रेड कोयला घोटाले को लेकर की गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां पहुंच गई हैं. IPAC ममता की पार्टी TMC के लिए काम करती है. ममता IPAC के दफ्तर से फाइल लेकर निकल गई हैं. उन्होंने कहा, ‘यह सब गृहमंत्री के इशारे पर हो रहा है. मेरी पार्टी की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.’

ममता पर बरसी बीजेपी

ममता बनर्जी पर बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने ममता पर केंद्रीय एजेंसी के कामों में रुकावट डालने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी संविधान का उल्लंघन कर रही हैं. वह केंद्रीय एजेंसियों के कामों में दखल दे रही हैं.’