EC ने तेज की विधानसभा चुनावों की तैयारियां, अफसरों की लिस्ट बननी शुरू

EC ने तेज की विधानसभा चुनावों की तैयारियां, अफसरों की लिस्ट बननी शुरू

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और असम में विधानसभा के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों की जांच परख शुरू कर दी है. आयोग ने इस सिलसिले में इन पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को परामर्श जारी किया है.

निर्वाचन आयोग ने संबंधित अधिकारियों को अपनी नीति के तहत ऐसे अफसरों की सूची बनाने को कहा है. इस सूची में तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही जगह तैनात अधिकारियों का ब्योरा भी होगा. इसके अलावा अगले छह महीने के भीतर रिटायर होने वाले अफसरों की अलग सूची होगी. इस सूची में उन अधिकारियों का नाम भी शामिल करने को कहा गया है, जिनके खिलाफ आयोग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी.

इसके अलावा इस चुनावी सूची में उन अधिकारियों का नाम और कारगुज़ारियों का ब्योरा भी शामिल किया जाएगा, जिन्हें किसी चुनाव में चूक का जिम्मेदार माना गया. इन सूचियों एमआर शामिल अधिकारियों को विधानसभा चुनावों में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.
अगले छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को भी चुनावी जिम्मेदारी से अलग रखा जाएगा

Jamia Tibbia