मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में ज्ञापन देने जाते ई-रिक्शा चालक।

सहारनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ई-रिक्शा चालक एसोसिएशन के बैनर तले ई-रिक्शा चालकों ने रूट निर्धारित किए जाने के चलते होने वाली समस्याओं के संबंध में अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित के ज्ञापन जिलाधिकारी को सैंपा।

ई-रिक्शा चालको ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की पूरे प्रदेश में ई-रिक्शा चालकों के लिए प्रशासन के द्वारारूट निर्धारित किये गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सभी ई रिक्शा चालकों को रूट बांटे गए है। सभी ई-रिक्शा चालक अपने रुटों पर चल रहे हैं। जिला सहारनपुर मे रेलवे स्टेशन से घंटाघर होते हुए बेहट अड्डा रिक्शा चालक अपना संचालन करते हैं व रेलवे स्टेशन से चिलकाना अड्डा पर अपना संचालन करते हैं। इन रुटों पर सबसे जायदा यात्री चलते हैं। अन्य रुटो पर प्रशासन द्वारा जो रूट दिये गए हैं उन पर यात्री बहुत कम निकलते हैं। जिस कारण ई-रिक्शा चालकों को अपने परिवार का पालन-पोषण करने में समस्याएं आ रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से आपसे अनुरोध है कि रुटों की जांच करवाकर सही से रूट डायवर्ड कराये जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार, संदीप कुमार, पिंकू कुमार, सतीश, नरेश कुमार, अजय कुमार समेत कई  रिक्शा चालक मौजूद रहे।


विडियों समाचार