ई-रिक्शा चालक ने 50 हजार हजार रुपये के आभूषण का बैग लौटाया
सहारनपुर। एक ओर जहां व्यक्ति अपनी स्वार्थ सिद्धि में लगा हुआ है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ईमानदारी और नेक नीयत की मिसाल पेश कर रहे हैं। एक ई-रिक्शा चालक ने अपने ई-रिक्शा में मिले 50 हजार रुपये के आभूषण और नगदी से भरा बैग लौटा दिया।
शनिवार शाम सराफ बाजार में कैलाशपुर से एक परिवार ज्वैलरी खरीदने आया था। आभूषण खरीदने के बाद परिवार एक ई-रिक्शा में बैठकर घंटाघर पहुंचा। जहां ई-रिक्शा चालक को पैसे देने के बाद परिवार अपने घर कैलाशपुर के लिए रवाना हो गया। उनके जाने के बाद जब ई-रिक्शा चालक मुशर्रफ निवासी हौजखेड़ी, बेहट रोड ने अपने ई-रिक्शा में महिला का बैग देखा तो उसने सवारियों को तलाश किया। लेकिन कोई नहीं मिला। जिसके बाद मुशर्रफ उस बैग को लेकर उस सराफ के यहां पहुंचा जहां से सवारियों को बैठाया था। मुशर्रफ ने उस बैग को सराफ के हवाले कर दिया और पूरी बात बताई। जिसके बाद सराफ ने बैग मालिक को फोन पर बैग मिलने की सूचना दी। बताया जा रहा है कि बैग में लगभग 50 हजार रुपये के आभूषण एवं नगदी रखी हुई थी और परिवार के लोग बैग खोने पर काफी परेशान थे। बैग मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी की लहर छा गई। तुरंत सहारनपुर में सराफ की दुकान पर पहुंचे और ई-रिक्शा चालक का आभार व्यक्त किया। यह मामला सराफा बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।