पंचायत चुनाव डयुटि करना नलकूप चालक के जीवन पर पडा भारी

  • चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित नलकूप चालक ने पन्द्रह दिनो तक जीवन के लिये जुझने पर दम तोडा

नकुड [इंद्रेश त्यागी]।  पंचायत चुनाव में डयुटि देना नलकूप चालक सतबीरसिह त्यागी के जीवन पर भारी पड गया। पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित हुए सतबीरसिंह ने पंदहर दिनों तक मौत से जुझने के बाद दम तोड दिया।

नलकूप चालक पद तैनात सतबीरसिंह त्यागी की पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान मुजफराबाद ब्लाक में चुनाव डयुटि लगी थी। मतपेटियां जमा कर ने के बाद जब वे घर आये तो उनकी तबियत खराब हो गयी। उन्हे बुखार आया। साथ ही खांसी की शिकायत थी। हालत बिगडने पर उन्हे यमुनानगर मे एक प्राईवेट अस्तपाल में भर्ती कराय गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पोजिटिव आयी। विगत पंदरह दिनों से जीवन के लिये संघर्ष करते रहे। पंरतु बीती रात उन्होने दम तोड दिया।
सतबीरसिंह त्यागी की मौत से परिवार मे कोहराम मच गयां। कोरोना गाईडलाईनो के अनुसार शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Jamia Tibbia