ऑरेंज डेल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

ऑरेंज डेल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व
  • सहारनपुर में ऑरेंज डेल स्कूल में दशहरा पर्व मनाते स्कूली बच्चे।

सहारनपुर। ऑरेंज डेल स्कूल, वसंत विहार में दशहरा पर्व बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण का रूप धरकर आए, जिसने सभी का मन मोह लिया। छोटे छोटे बच्चों ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ अलग अलग किरदारों के डायलॉग बोलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पी. डी. गर्ग अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को उपहार प्रदान किए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत में लगभग 12 फीट ऊँचे रावण का दहन किया गया, जिसे देख बच्चे और अभिभावक उत्साहित हो उठे। रावण का पुतला जलते ही सभी बच्चीं ने श्रीराम के जयकारे की।   स्कूल के प्रिंसिपल निमित गुप्ता ने सभी बच्चों को समझाया कि दशहरा प्रभु श्रीराम द्वारा रावण के वध का पर्व है जो कि असत्य, अधर्म पर धर्म व सत्य की जीत थी। कार्येक्रम का संचालन श्रीमती आक्षी गुप्ता ने किया।  सभी छोटे छोटे बच्चों को धर्म सत्ये और इस पर्व का महत्व समझाया।   इस अवसर पर  राधा गर्ग, स्वाति गर्ग, डॉ. अभिनव गर्ग तथा विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रेणु गुप्ता सहित स्टाफ मौजूद रहा।