बंगाल के सिलीगुड़ी में भाषण के दौरान नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी, कम हुआ शुगर लेवल

बंगाल के सिलीगुड़ी में भाषण के दौरान नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी, कम हुआ शुगर लेवल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक खराब तबीयत खराब हो गई है. सिलीगुड़ी के दागापुर में कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. केंद्रीय मंत्री की सेहत में यह गिरावट शुगर लेवल कम होने की वजह से हुई है.

New Delhi : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की फिर से अचनाक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उनके संबोधन के वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत ही स्वास्थ्य कर्मियों के देख रेख में भेजा गया. जहां पर उनका इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों ने उनके अचानक बिगड़ी तबीयत के पीछे शुगर लेवल कम होना बताया है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

बीमार गडकरी सिलीगुड़ी के दागापुर में कार्यक्रम में पहुंचे थे. जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ वह बीमार महसूस करने लगे और उन्हें मंच के बगल वाले ग्रीन रूम में रखा गया. वहां स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओएच और उनकी टीम की मौजूदगी में चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. हालत बिगड़ने पर डॉक्टर पीडी भूटिया को मौके पर लाया गया. केंद्रीय मंत्री की सेहत में यह गिरावट शुगर लेवल कम होने की वजह से आई है. तबियत बिगड़ने के बाद केंद्रीय मंत्री को तुरंत ही ग्रीन रूम में ले जाया गया जहां उनकी ईसीजी भी की गई है.

तबियत बिगड़ने से पहले की घोषणाएं

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र में गुरुवार को तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,206 करोड़ रुपये है. इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में उत्तर बंगाल में अवसंरचना विकास की अहम भूमिका है.

उन्होंने कहा, इन परियोजनाओं पर काम दिसंबर में शुरू होगा. क्षेत्र में 5.12 किलोमीटर लंबी छह लेन की सड़क, 3.6 किलोमीटर लंबी चार लेन की सड़क और 3.7 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड शामिल है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, इन परियोजनाओं से संपर्क बेहतर होगा और दार्जिलिंग, सिक्किम तथा भूटान जाने वाले लोगों का समय बचेगा.

इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि तिस्ता नदी पर 1,100 करोड़ रुपये की लागत से एक पुल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई अन्य अवसंरचना परियोजनाओं पर भी मंथन चल रहा है.


विडियों समाचार