कोरोना कफ्र्यू के दौरान बाजारों में पसरा सन्नाटा, पुलिस रही मुस्तैद

कोरोना कफ्र्यू के दौरान बाजारों में पसरा सन्नाटा, पुलिस रही मुस्तैद
  • सहारनपुर में कोरोना कफ्र्यू के दौरान बंद पड़ी दुकानें।

सहारनपुर [24CN] । जनपद में कोरोना कफ्र्यू के दौरान अधिकांश मार्गों, चौराहों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने एक ओर जहां सघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के चालान काटकर मौके पर ही समन शुल्क वूसल किया। वहीं दूसरी ओर ओर छूट के दौरान बाजार खुलते ही नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बाजारों में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों व लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा लागू किए गए कोरोना कफ्र्यू के दौरान महानगर के सभी प्रमुख बाजारों, मार्गों व चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। 24 घंटे गुलजार रहने वाले रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड भी सूने पड़े रहे। विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के चालान काटकर मौके पर ही समन शुल्क वसूल किया गया। कोरोना कफ्र्यू के दौरान पुलिस द्वारा बरती गई सख्ती के चलते अनेक लोग मुख्य मार्गों की बजाए विभिन्न मौहल्लों की गलियों आदि से होते हुए गंतव्य को जाते दिखाई दिए।

महानगर में आज कोरोना कफ्र्यू में छूट के दौरान दुकानें खुलने से पूर्व ही नगर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी पंकज पंत के नेतृत्व में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों, रेहड़ी स्वामियों व ग्राहकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी ताकि कोरोना के संक्रमण पर काबू पाया जा सके। कोरोना कफ्र्यू के दौरान एसएसपी डा. एस. चन्नपा, एसपी सिटी राजेश कुमार ने महानगर के कई थाना क्षेत्रों में सघन भ्रमण कर कोरोना कफ्र्यू की स्थिति का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना कफ्र्यू का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए।

नगर निगम की टीमों द्वारा आज भी महानगर के सभी वार्डों में सफाई व सेनेटाइजेशन अभियान चलाकर गली मौहल्लों को सेनेटाइज किया गया ताकि इन क्षेत्रों में विसंक्रमित कर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इसके अलावा जनपद के अनेक कस्बों मिर्जापुर, बेहट, कलसिया, बिहारीगढ़, फतेहपुर, छुटमलपुर, गागलहेड़ी, नागल, देवबंद, बडग़ांव, रामपुर मनिहारान, नानौता, तीतरो, गंगोह, नकुड़, सरसावा, शाहजहांपुर, चिलकाना सुलतानपुर में भी पुलिस द्वारा सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के चालान काटकर समन शुल्क वसूल किया तथा लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने, हाथों को साबुन से धोने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।