कोरोना कफ्र्यू के दौरान बाजारों में पसरा सन्नाटा, पुलिस ने दिखाई सख्ती

- सहारनपुर में कोरोना कफ्र्यू में छूट के दौरान उमड़ी भीड़।
सहारनपुर [24CN] । जनपद में आज कोरोना कफ्र्यू के दौरान एक ओर जहां अधिकांश बाजार बंद रहे, वहीं प्रमुख मार्गों व चौराहों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। उधर विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कोरोना कफ्र्यू का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए बिना मास्क व बेवजह सडक़ों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटकर मौके पर ही समन शुल्क वसूला तथा कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन कर चोरी छिपे दुकान खोलकर सामान बेचने वाले दुकानदारों के प्रति भी सख्ती बरती गई। इस कारण दुकानदारों में भी हडक़म्प मचा रहा।
गौरतलब है कि प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा विगत 30 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था परंतु 17 मई को लॉकडाउन के स्थान पर कोरोना कफ्र्यू लागू किया गया था ताकि आम जनता को आवश्यक वस्तुओं की किल्लत न हो सके। कोरोना कफ्र्यू के दौरान आज महानगर के सभी प्रमुख बाजार नेहरू मार्किट, प्रताप मार्किट, बाजार शहीद गंज, कक्कडग़ंज, नया बाजार, नखाशा बाजार, सर्राफा बाजार, दीनानाथ बाजार, लोहा बाजार, रानी बाजार, बड़तला यादगार, रायवाला आदि सभी प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। केवल बाजार मोरगंज में किरयाना की थोक मार्किट होने के चलते फुटकर दुकानदार व ग्राहकों द्वारा अपनी-अपनी जरूरत का सामान खरीदा गया।
उधर महानगर के सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों घंटाघर चौक, देहरादून चौक, जनकपुरी चौक, चौधरी चरणसिंह चौक, जेल चुंगी, हसनपुर चौक, कलक्ट्रेट तिराहा, दीवानी तिराहा, मानकमऊ चौक व नकुड़ तिराहा आदि पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बिना मास्क व बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान काटकर मौके पर ही समन शुल्क वसूला किया। उधर कोरोना कफ्र्यू के दौरान नगर निगम द्वारा सभी 70 वार्डों में सघन सफाई अभियान चलाकर सेनेटाइज किया गया।
उधर विगत दिवस हुई मूसलाधार बारिश के चलते संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका के चलते नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव किया गया ताकि किसी भी तरह की बीमारी पर रोक लगाई जा सके। उधर विभिन्न कस्बों गागलहेड़ी, छुटमलपुर, बिहारीगढ़, कलसिया, बेहट, मिर्जापुर, चिलकाना सुलतानपुर, शाहजहांपुर, सरसावा, नकुड़, गंगोह, खेड़ा अफगान, लखनौती, तीतरो, नानौता, रामपुर मनिहारान, बडग़ांव, देवबंद, नागल आदि में भी पुलिस द्वारा सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व बेवजह सडक़ों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटकर मौके पर ही समन शुल्क वूसल किया गया तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने तथा बार-बार हाथ धोने की अपील की गई।