कोरोना कफ्र्यू के दौरान सडक़ों पर पसरा सन्नाटा, पुलिस ने काटे चालान

- सहारनपुर में कोरोना कफ्र्यू के दौरान बंद पड़ी दुकानें।
सहारनपुर [24CN]। जनपद में लागू किए गए कोरोना कफ्र्यू के दौरान महानगर के सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। बाजारों में भीड़ के मद्देनजर कोरोना कफ्र्यू में दी गई छूट के दौरान दुकानों को ऑडइनवन फार्मूले के तहत खुलवाया गया तथा मंडी समिति में भी किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। उधर चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व बेवजह सडक़ों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटकर मौके पर ही समन शुल्क वसूल किया गया।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार कोरोना कफ्र्यू के दौरान आज बाजार मोरगंज में ऑडइन वन फार्मूल के तहत खुलवाया गया। बाजार मोरगंज में जाने वाले सभी रास्तों पर सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कोई भी फुटकर विक्रेता व व्यक्ति खरीदारी न कर सके। जिलाधिकारी के आदेश पर आज केवल फोन द्वारा आर्डर लेकर फुटकर दुकानदारों व अन्य लोगों को खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति की गई। उधर आज मंडी समिति में भी जुटने वाली भीड़ को देखते हुए दुकानदारों व अन्य लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। कोरोना कफ्र्यू के दौरान महानगर के सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस की सख्ती के चलते सन्नाटा पसरा रहा। सभी चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व बेवजह घूमने वालों के चालान काटे गए तथा लोगों को मास्क लगाने, हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने तथा दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की गई।
नगर निगम द्वारा आज सभी सैक्टरों में स्वच्छता अभियान चलाकर गली मौहल्लों को सेनेटाइज किया गया। इस दौरान नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को महापौर संजीव वालिया द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया गया। कोरोना कफ्र्यू के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर कोरोना कफ्र्यू की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को कोरोना कफ्र्यू का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए। कोरोना कफ्र्यू के दौरान आज मिर्जापुर, बेहट, कलसिया, फतेहपुर, बिहारीगढ़, छुटमलपुर, गागलहेड़ी, खेड़ा मुगल, नागल, देवबंद, बडग़ांव, नानौता, रामपुर मनिहारान, तीतरो, अम्बेहटा पीर, गंगोह, नकुड़, सरसावा आदि कस्बों में पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व बेवजह घूमने वालों के चालान काटकर समन शुल्क वसूला गया।