रामलीला मंचन के दौरान किया भरत मिलाप व अनुसूइया उपदेश का मार्मिक मंचन

- सहारनपुर के देवबंद में आयोजित रामलीला मंचन का दृश्य।
देवबंद। श्री विष्णु कला मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में मंगलवार की रात्रि भरत मिलाप, अनुसूइया उपदेश, पंचवटी प्रस्थान लीला का बड़ा मनोहारी मंचन किया गया जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। राजा भरत माताओं व गुरु वशिष्ठ सहित राम से भेंट करने के लिये चित्रकूट पहुँचते है। वे राम जी से वापस चलने का आग्रह करते है, परन्तु राम जी उनके इस आग्रह को टाल देते है। वे अपने पथ पर अडिग रहते है। अंत मे भरत जी राम जी की खड़ाऊ मांग लेता है और कहता है कि जब तक आप नहीं आओगे तब तक मे सिंघासन पर आपकी खड़ाऊ रखकर राज्य करूँगा, तथा सन्यासियों का जीवन बिताऊंगा। राम का अभिनय अजय प्रजापति, लक्ष्मन का सागर कश्यप, कैकयी का कृष्णा, कौशल्या का अभिनव , सीता का शिवम सैनी, भरत का चेतन शर्मा, शत्रुघ्न का हर्षित सैनी, राजा गुह का लच्छीराम कश्यप, अत्रि का आकाश सैनी तथा अनुसुइया का लक्ष्मण सैनी ने शानदार अभिनय किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नितिन गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री सचिन शर्मा, कोषाध्यक्ष गगन मित्तल, सहकोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, महामंत्री अमन मित्तल, मुख्य निर्देशक अशोक शर्मा, निर्देशक बलवीर सैनी,विपिन गर्ग, जितेंद्र कश्यप, हिमांशु होरा, अरुण गोयल, सतीश महेश्वरी, आदि मौजूद रहे।