Durga Ashtami Wishes 2022: घर घर गूंजेगा मां का जयकारा और कृपा होगी विशेष, जब आज दुर्गा अष्टमी पर SMS के रूप में अपनों को भेजेंगे माता रानी का संदेश
- Durga Ashtami Wishes 2022: आज यानी कि 9 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी का महा दिवस है. आज अष्टमी के दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. अष्टमी तिथि को कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि अष्टमी के दिन मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
नई दिल्ली : Durga Ashtami Wishes 2022: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) का पर्व चल रहा है. पंचांग के अनुसार, आज यानी कि 9 अप्रैल 2022, शनिवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इसे दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है. आज अष्टमी के दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. अष्टमी तिथि को कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि अष्टमी के दिन मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में आप अपने सभी शुभचिंतकों को ये मेसेज और इमेज भेजकर ‘Happy Durga Ashtami’ विश कर सकते हैं.
1. हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई.
‘दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं’
2. आया है मां दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई.
3. लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार
4. नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
5. मां भरती झोली खाली
मां अम्बे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां के सभी भक्तो को
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
6. माँ की शक्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
हर घर में सुख शांति का वास हो
जय माता दी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
7. मां की आराधना का ये पर्व हैं,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी
8. क्या है पापी क्या है घमंडी
मां के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई
9. माता आयी है, खुशियों के भंडार लायी है
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो ‘जय माता दी’
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
10. जगत पालन हार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति के आधार है मां
हम सब की रक्षा की अवतार है मां
जय माता दी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी