बजरी से भरा  डम्पर कार पर पलटा, कार सवार दो बच्चों समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत

बजरी से भरा  डम्पर कार पर पलटा, कार सवार दो बच्चों समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत
सहारनपुर में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त

रस्म पगड़ी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे मृतक, हादसे की सूचना पर आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मदद का आश्वासन देकर खुलवाया जाम

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी थाना गांव सोना सैय्यद माजरा के समीप बजरी से भरा एक अनियंत्रित डम्पर कार पर पलटने से उसमें सवार सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहगीरों की मदद से क्रेन द्वारा बामुश्किल मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। हादसा होते परिजनों एवं ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर जाम खोला गया।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून-दिल्ली हाइवे पर आज सुबह दस बजे के लगभग एक परिवार के सात लोग कार में सवार होकर थाना गंगोह क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में रस्म पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि उनकी कार जैसे ही देहरादून-दिल्ली हाइवे सोना सैय्यद माजरा टोल प्लाजा से आगे सर्विस रोड के पास पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे डम्पर का चालक नियंत्रण खो बैठा और डम्पर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया जिसके चलते कार में सवार दो बच्चों समेत एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 26 वर्षीय संदीप पुत्र महेन्द्र, 56 वर्षीय रानी, 30 वर्षीय जोली, 32 वर्षीय शेखर सैनी, तीन वर्षीय अनिरुद्ध, 24 वर्षीय विपिन एवं 50 वर्षीय उमेश शामिल हैं।

मौके पर मौजूद कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसएसपी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों व 3 क्रेनों की मदद से बामुश्किल मृतकों कार से बाहर निकाला और फतेहपुर सीएचसी में ले जाया गया जहां चिकित्सकों सभी को मृत घोषित कर दिया। बाद में सभी मृतकों जिला चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे की सू.चना मिलते ही मृतकों के परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित होकर हाइवे पर जाम लगाया। घटना एवं जाम की सूचना पर जिले के आला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मंडलायुक्त डा. रूपेश कुमार, डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी डा. मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी व्योम बिंदल मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।

अधिकारियों ने पीडि़तों को आश्वासन दिया कि मामले में दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और हादसे के कारणों की जांच भी कराई जाएगी। हादसे की सूचना पर पूर्व मंत्री डा. धर्मसिंह सैनी, सांसद इमरान मसूद, देहात विधायक आशु मलिक, एमएलसी शाहनवाज खान और पूर्व विधायक जगपाल सिंह भी मौके पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। सडक़ हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की अकाल मौत से सोना सैय्यद माजरा, मोहद्दीनपुर और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया और पीडि़त  परिवार में ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है।


Leave a Reply