कड़ी सुरक्षा के चलते जनपद में रही शांति
सहारनपुर। उच्चतम न्यायालय द्वारा रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद मुद्दे पर फैसला सुनाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जनपद में किसी भी संगठन व संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर रोक के कारण 6 दिसम्बर को शांति व्यवस्था कायम रही। एसएसपी दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी।
गौरतलब है कि छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर विवादित इमारत को गिराने के बाद से प्रतिवर्ष 6 दिसम्बर को जहां हिंदू संगठनों द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाता जाता रहा है, वहीं मुस्लिम संगठनों द्वारा भी प्रतिवर्ष 6 दिसम्बर को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले में 9 नवम्बर को अपना निर्णय रामलला के पक्ष में सुनाया गया था जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा इस बार 6 दिसम्बर को किसी भी संगठन को किसी भी तरह कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी। साथ ही जनपद में धारा 144 घोषित कर दी गई थी तथा आज जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया। साथ ही जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जनपद को विभिन्न जोन व सैक्टरों में विभाजित कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी। आज एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जहां एक ओर घंटाघर पर कानून व्यवस्था की कमान संभाली, वहीं एसपी सिटी विनीत भटनागर व एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था पर नजर रखी जिसके चलते आज जनपद में पूरी तरह शांति रही।
