आंधी से फसलो को भारी नुकसान, बिजली पानी की आपूर्ति भी हुई प्रभावित

- विश्वकर्मा चैक पर क्षंतिग्रस्त साईन बोर्ड
नकुड 15 जून इंद्रेश। क्षेत्र में आंधी तुफान की घटनाओ से फसलो व पेडो को भारी नुकसान हो रहा है। उधर मुख्य सडको पर लगे बोर्ड भी दुर्घटनाओ को आमंत्रण दे रहे है।
आम के बागो को भारी नुकसन , बिजली की लाईने भी हुई क्षतिग्रस्त
बीती रात आये तुफान से आम के बागो को भारी नुकसान की खबर है। बिजली की लाईने क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में रात भर बिजली गुल रही। नकुड नगर में रात ग्यारह बजे के बाद बिजली आपूर्ति बाधित रही। पूरी रात नगर मे बच्चे व बडे गर्मी से बिलबिलाते रहे। बिजली न आने से नगर मे पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
साईन बोर्ड दे रहे बडे हादसो को आमंत्रण
कई पेड गिरने से रास्ते भी बाधित हुए है। सडको पर लगे साईन बोर्ड तेज आंधी से उखड गये है। ये साईन बोर्ड कभी भी गिरकर आमजन के जीवन के लिये खतरनाक साबित हो सकते है। मजेदार बात यह है। यंहा से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो की गाडियां भी गुजरती है। परंतु किसी ने इन क्षंतिग्रस्त साईन बोर्डो पर ध्यान नंही दिया।
नगर में विश्वकर्मा चैक पर लगा साईन बोर्ड तेज आंधी में उपर से क्षंतिग्रस्त हो गया । पंरतु न तो नगर पालिका ने ओर न ही पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियो ने इसे हटाने के लिये कोई कार्रवाई की हे। अधिकारियो की यह उपेक्षा किसी बडे हादसे को जन्म दे सकती हैं ।