बारिश से पुराने रजिस्ट्री दफ्तर की दीवार ढ़ही, मकान की छत भी गिरी

बारिश से पुराने रजिस्ट्री दफ्तर की दीवार ढ़ही, मकान की छत भी गिरी
  • मोहल्ला किला पर है पुराना रजिस्ट्री कार्यालय
  • रविदास मार्ग पर रिक्शा चालक के कच्चे मकान की छत गिरी

देवबंद: विगत दो दिनों से हो रही बारिश से मोहल्ला किला स्थित पुराने रजिस्ट्री दफ्तर की दीवार भरभराकर ढ़ह गई। गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया। वहीं, मोहल्ला रविदास मार्ग पर गरीब रिक्शा चालक के कच्चे मकान की छत गिर गई। जिससे उसका घरेलू सामान मलबे में दब गया।
मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया हुआ है। यह गरीबों के लिए आफत बनने लगी है। शनिवार की रात्रि बारिश के चलते मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी रिक्शा चालक सरफराज के कच्चे मकान की छत गिर गई। जिसमें उसका घरेलू सामान भी मलबे में दब गया। सरफराज ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, रविवार को मूसलाधार बारिश में मोहल्ला किला पर कोतवाली के सामने बने पुराने रजिस्ट्री दफ्तर की दीवार धराशायी हो गई। जबकि इसकी बिल्डिंग भी जर्जर हालत में खड़ी हुई है जो कभी भी हादसे का सबब बन सकती है।

बारिश में गिरा जर्जर मकान, नोटिस के बाद भी नहीं जागे मालिक, कई लोग चपेट में आने से बचे
देवबंद: मूसलाधार बारिश में आबादी के बीच खाली पड़ा जर्जर मकान धराशायी हो गया। इसके मलबे की चपेट में आने से कई लोग बाल बाल बच गए। पालिका की और से जर्जर मकान को गिराए जाने को लेकर पांच माह पूर्व इसके मालिकों को दो बार नोटिस भी दिया जा चुका था।
मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी दो भाईयों का एक खाली मकान जर्जर हालत में पड़ा है। रविवार को मूसलाधार बारिश में यह मकान भरभराकर गिर गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे कई लोग इसकी चपेट में आने से बच गए। पालिका प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराने के उपरांत 16 जनवरी और 31 जनवरी को दो नोटिस मकान के मालिकों को दिए गए थे। जिसमें बिल्डिंग को जर्जर बताते हुए इसको गिराए जाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उसके बावजूद मालिकों ने इसे तोड़ा नहीं। जिसके चलते यह रविवार को धराशायी हो गया।