नगरपालिका की लापरवाही के चलते दो दिन से पानी की बूंद-बूंद को तरसे मोहल्ला खानकाहवासी

  • रमजान माह में पालिका के सुचारु पेयजल आपूर्ति के दावे फेल
  • रमजान के तीसरे जुमा में लोगों को मस्जिदों में नहीं मिला वुजू के लिए पानी

देवबंद [24CN] : मोहल्ला खानकाह में पिछले दो दिनों से पानी की बूंद बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं। रोजेदारों को सड़कों पर लगे हैंडपंपों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। यही नहीं रमजान माह के तीसरे जुमा में लोगों को मस्जिदों में वुजू के लिए पानी ही नहीं मिला। जिससे लोगों में पालिका के प्रति रोष व्याप्त है।

मुकद्दस रमज़ान का महीना चल रहा है और मोहल्ला खानकाह में दो दिन से पानी की बूंद तक नहीं है। रोजेदार जैसे तैसे कर सड़कों पर लगे हैंडपंपों से पानी भरकर ले जाने को मजबूर हैं। गुरुवार से पानी सप्लाई न होने की वजह से लोग सहरी और इफ्तार में भी पानी पीने तक को तरस गए। ऊपर से आसमान से बरस रही आग हालत ओर अधिक खराब कर रही है। मोहल्लावासी कमर उस्मानी, मो. आसिफ, अब्दुल रहमान, अनीस अहमद, रियाज आदि का कहना है कि रमजान माह के तीसरे जुमा में रोजेदारों को मस्जिदों में वुजू के लिए पानी तक नहीं मिला।

जिसके चलते उन्होंने सड़कों पर लगे हैंडपंपों पर खड़े होकर वुजू कर नमाज अदा की। लेकिन पालिका के कर्मचारी और जलकल विभाग आंखे खोलने को तैयार नहीं है। कहा कि शीघ्र पानी की किल्लत को दूर नहीं किया गया तो उन्हें प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं, जलकल विभाग के प्रभारी मो. आरिफ का कहना है कि रात्रि के समय पानी की मोटर फूंक जाने के लिए पेयजल संकट पैदा हुआ है। शुक्रवार रात तक इसे ठीक कराकर आपूर्ति सुचारु करा दी जाएगी।