प्रशासन की उदासीनता से तहसील मुख्यालय पर सडक पर लगा रहता है जाम
कस्बे की अधिकांश सडकों पर अतिक्रमण बना बडी समस्या
नकुड 31 दिसबंर इंद्रेश। पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के चलते नगर मे अतिक्रमण की समस्या बेहद गंभीर हो गयी है। अतिक्रमण के चलते प्रशासन की नाक के नीचे तहसील मुख्यालय पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।
नगर मे अतिक्रमण सुरसा के मुंह की तरह से फैलता जा रहा है। तहसील रोड पर यह समस्या सबसे गंभीर है। सडक के दोनो ओर फल व सब्जियों की लगने वाली रेहेडी बेेरोकटोक सडक पर कब्जा किये रहती है। इसके अलावा सब्जी व फलों की दुकाने आधी सडक को घेरे रहती है। तहसील मुख्यालय पर मैन रोड पर दिन भर चैपहिया वाहन सडक पर खडे रहते है। जिन्हे रोकने टोकने वाला कोई नंही होता। घंटो तक सडक पर खडी कारे रास्ता जाम किये रहती है। जिससे सडक पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
गौरतलब है कि इस सडक से शुक्रताल रोड से गन्ने की टरालियों व भारी वाहन भी यहंी से होकर गुजरते है। सीएचसी जाने वाली एंबुलेंस भी जाती है। कई बार तो जाम लगने से मरीजों को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस तहसील मुख्यालय पर जाम मे फंसकर खडी रहती है। इसके अलावा स्कूलो से बच्चों को लेकर आने वाली बसे भी अक्सर यंहा जाम मे फंसकर खडी रहती है। जिससे उनमे सवार छोटे बच्चे भी परेशान रहते है।
तहसील मुख्यालय पर एसडीएम , सीओ व तहसीलदार जैसे अधिकारियो की गाडीयंा भी इसी जाम मे को होकर गुजरती है। पंरतु इसके बावजूद कोई भी अधिकारी सडक को घेर कर खडी रहने वाली कारो सब्जी की दुकानो या रेहेडियो को हटाने के लिये कोई कार्रवाई नंही करता। न ही नगर पालिका या पुलिस अधिकारी इस गंभीर समस्या पर कुछ करने के लिये तैयार है।
नगर पालिका परिषद भी कभी इस अतिक्रमण को हटाने के प्रति गंभीर दिखायी नहीं देती है। जबकि नयागांव रोड , बस स्टंेट रोड, बाईपास रोड के अलावा होली वाला चैक कोई सडक ऐसी नंही है जो अतिक्रमण से मुक्त हो।
