मंडी में धान की आवक बढऩे से नागरिकों को करना पड़ा परेशानी का सामना, भाव में आई गिरावट

गंगोह। गंगोह स्थित नवीन मंडी में सुबह से ही साठा धान की भारी मात्रा में आवक होने के चलते मंडी के साथ-साथ सड़कों पर भी जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल व्यवस्था को बनवाया। गंगोह स्थित नवीन मंडी में इस बार धान की आवक अधिक होने के कारण व्यवस्था बिगड़ गई थी जिस कारण लोगों का सड़क पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया था।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था ठीक कर धान से लदे वाहनों को लाईन में लगवा दिया जिससे आने-जाने वाले लोगों को राहत मिली। विगत दो दिन से लगातार धान की आवक के चलते मंडी में हजारों बोरी धान पहुंच गया परंतु व्यवस्था बनने के बाद पुलिस ने वाहनों को लाइन में भेजा। दो दिन से हो रही धान की जबरदस्त आवक के चलते धान के मूल्य में 300 रूपए प्रति कुंतल गिरावट देखने को मिली।

भारी भीड़ के कारण हजारों वाहनों हरियाणा जाने की बात प्रकाश में आ रही हैं। बुधवार शाम तक धान की तुलाई का काम जोरशोर से चल रहा था जिस कारण इस साल मंडी में धान की आवक का रिकार्ड टूट गया है। उत्तराखंड तक का धान गंगोह मंडी में आ रही है। उधर किसानों का कहना है कि अधिक धान आने के कारण व्यापारी औने-पौने दाम लगाकर किसानों को लूट रहे हैं। भाकियू नेता बृजपाल का कहना है कि मात्र किसान ही एक ऐसा व्यापारी है जिसके माल का भाव दूसरा तय करता है। यही किसान की बर्बादी का मुख्य कारण है।


विडियों समाचार