पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गिरा पारा, देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड पड़ने लगी है, उधर तमिलनाडु में पिछले एक महीने चला आ रहा बारिश का दौर अब भी जारी है.
नई दिल्ली: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से में तापमान गिरने लगा है और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा भी छाने लगा है. उधर, दक्षिण भारत में अब भी बारिश का दौर जारी है और तमिलनाडु समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और हफ्तेभर तक धुंध छाई रहने की संभावना है. साथ ही दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे सर्दी और बढ़ेगी. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हल्की धूप खिली रही, लेकिन लोगों को दिनभर ठंड का अहसास होता रहा. इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम मापा गया. न्यूनतम तापमान तीन डिग्री से ज्यादा कम होकर 13.3 और अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
#WATCH | Andhra Pradesh: MD, Visakhapatnam Cyclone Warning Centre, Sunanda says, “The low-pressure area has now after observation intensified into a depression near southeast and adjoining areas neighbourhood. So in the next 24 hours, it is further intensified into a deep… pic.twitter.com/NIFZTue79p
— ANI (@ANI) December 1, 2023
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
विशाखापट्टन स्थिर चक्रवात चेतावनी केंद्र की एमडी सुनंदा का कहना है कि, “एक निम्न दवाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व और आसपास के इलाकों के पास डिप्रेशन के पूर में बदल गया है, जिसके बाद ये अगले 24 घंटों में एक गहरे डिप्रेसन में बदल जाएगा, फिर अगले 24 घंटों में ये चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा.” उन्होंने आगे का कि, तेज होने के बाद ये उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ जाएगा, उसके बाद ये तमिलनाडु-आंध्र के तट के पास पहुंचेगा, जिसके असर से तीन दिसंबर (रविवार) से तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. जिसका असर तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र तट पर देखने को मिलेगा. इसके आगे बढ़ने के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश मं भारी से बहुत भारी बारिश और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.