गैस के दाम बढ़ने से लगा तगड़ा झटका, सिलिंडरों की बिक्री हुई धड़ाम, पढ़िए- क्या बोले यूपी के लोग

गैस के दाम बढ़ने से लगा तगड़ा झटका, सिलिंडरों की बिक्री हुई धड़ाम, पढ़िए- क्या बोले यूपी के लोग

अचानक बढ़े घरेलू गैस के दाम से उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 144.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को सिर्फ 6 रुपये ही ज्यादा देने होंगे, क्योंकि 160.50 रुपये की जगह अब 305 रुपये सब्सिडी मिलेगी। लेकिन रेट बढ़ने के कारण आम दिनों की अपेक्षा बुधवार को घरों तक होने वाली गैस सिलिंडरों की सप्लाई भी कम हो गई। गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि सिलिंडरों की सप्लाई 40 से 50 प्रतिशत तक कम हुई।

गैस एजेंसियों ने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम रातोंरात 144.50 रुपये बढ़ा दिए। इंडेन गैस वितरक प्रभु गैस एजेंसी के संचालक राजेश कुमार बताते हैं कि उन्हें सुबह करीब आठ बजे दाम बढ़ने का मैसेज मिला। बुधवार तक 14.2 किलोग्राम वाले सिलिंडर के दाम 728.50 रुपये थे, जो अब बढ़कर 873 रुपये हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दो महीने से गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। गोदाम पर आने वाले उपभोक्ता भी 728 रुपये के हिसाब से ही पैसे लेने आए थे लेकिन अचानक दाम बढ़ जाने से वे बिना सिलिंडर लिए ही लौट गए। कुछ उपभोक्ता पुराने रेट पर ही सिलिंडर चाहते थे। उन्होंने बताया कि घरों तक गैस की सप्लाई 50 प्रतिशत तक कम हुई।

उधर, आधुनिक गैस एजेंसी के संचालक अवनीश कुमार भी दाम बढ़ोतरी की सूचना सुबह ही मिलने की बात कह रहे हैं। वह भी स्वीकारते हैं कि दाम बढ़ने से घरों तक पहुंचने वाली सप्लाई में गिरावट आई है।


विडियों समाचार