अवैध संबंधों के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने ली दो मासूमों की जान, पानी की टंकी से बरामद हुए शव

अवैध संबंधों के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने ली दो मासूमों की जान, पानी की टंकी से बरामद हुए शव

जैसलमेर: बबर मगरा क्षेत्र में दो मासूम बच्चों, 6 वर्षीय आदिल और 7 वर्षीय हसनेन, की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज एक दिन में सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार इन बच्चों की हत्या अवैध संबंधों को छिपाने के लिए की गई। इस मामले में एक युवक और एक युवती को डिटेन किया गया है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

शाम को हुए लापता, रात में मिले शव

घटना शनिवार की है जब बबर मगरा क्षेत्र से दो सगे भाइयों के बच्चे, आदिल और हसनेन, शाम के समय से लापता हो गए। शनिवार देर रात करीब 11 बजे, पड़ोस के एक खाली मकान की पानी की टंकी से दोनों बच्चों के शव बरामद हुए। शवों को जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। रविवार सुबह से ही बच्चों की हत्या का शक जाहिर करते हुए उनके परिजन और स्थानीय लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए।

शवों पर चोट के निशान

परिजनों ने बताया कि हसनेन के सिर पर चोट के निशान थे, जबकि आदिल के गले पर ऐसे निशान थे जिससे गला घोंटने का अंदेशा था। जिस पानी की टंकी से शव बरामद हुए, उसका ढक्कन बंद था और उसमें केवल 2.1 फीट पानी था, जबकि बच्चों की लंबाई 3 फीट से अधिक थी। यह स्पष्ट इशारा करता है कि बच्चों की हत्या की गई थी।

धरना और विरोध प्रदर्शन

मामले को लेकर परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पोस्टमार्टम करवाने की अपील की ताकि बच्चों की मौत के कारण स्पष्ट हो सकें।

मासूमों के परिवारों की पीड़ा

आदिल के पिता, शौकत खां, एक मदरसा में पैराटीचर हैं और आदिल उनका इकलौता बेटा था। वहीं, हसनेन का पिता, पीरबख्श, मजदूरी करता है और हसनेन उसकी तीसरी संतान था। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है, और पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि न्याय हो सके।


विडियों समाचार