ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाशों का आतंक, भय के चलतें ग्रामीण दे रहे है रात में पहरा।
- ग्रामीणों ने अधिकारियों से की चौकी पर स्टाफ बढ़ाने की मांग।
देवबंद [24CN]: कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी बार्डर दुगचाडी क्षेत्र के गांवो मे बदमाशों का आतंक छाया हुआ है। किसान खेतों में जाने से भी डर रहे है। ग्रामीणों द्वारा गांवो में रात रात भर जाग कर पहरा दिया जा रहा है।
मिलीं जानकारी के अनुसार पिछ्ले कुछ समय से बार्डर पुलिस चौकी क्षेत्र के गावों के जंगलों में बदमाशों के देखें जानें की खबरें आ रही है। चर्चाओं के अनुसार रविवार को आधी रात्री में गांव जटोला दामोदरपुर के किनारे पर रहने वालीं महिला ने बदमाशों को आता देख कर शोर मचा दिया और गांव मे जाग हो गई जिस कारण बदमाशों को बैरंग लौटना पड़ा। सोमवार को ग्राम दुगचाडा के निकट रेलवे लाईन निर्माण में लगें डम्पर चालक ने बदमाशों को देखा तथा ग्रामिणों को बताया। ग्रामीणों के द्वारा चारों ओर बदमाशों की तलाश की गई मगर तब तक बदमाश जंगलों की ओर भाग चुके थे। पुलिस चैकी बार्डर पर कम स्टाफ के चलतें वह भी अपनी पूर्ण सतर्कता के बावजूद मजबूर नजर आ रहे है। कम स्टाफ के बावजूद भी स्टाफ की सतर्कता से ग्रामीण संतुष्ट है। ग्रामीण देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि बार्डर चैंकी क्षेत्र में कई गांव आते हैं और स्टाफ मे इतने कम लोग हैं कि एक गांव पर एक जवान भी नहीं है।
ग्राम जटोला दामोदरपुर के प्रधान मोनू कुमार का कहना है कि पुलिस चौकी पर कम स्टाफ के बाद भी पुलिस की गस्त गांव दर गांव जारी है। बदमाशों के इलाके में देखें जानें की खबर से ग्रामीणों में भय का माहांैल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वर्षा न होने के कारण किसान को रात में खेतों में पानी देने जाते हुए बदमाशों के खौफ से भयभीत है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि पुलिस अधिकारी बार्डर चौकी पर स्टाफ बढ़ाने के साथ साथ जंगलों में कांबिंग अभियान चलाएं, यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्र में कभी भी कोई बडी घटना घट सकतीं हैं।