रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिडें, जमकर चले लाठी डण्डे
- दोनो पक्षोें के आधा दर्जन लोग घायल, दोनो पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ तहरीर दी ।
देवबंद [24CN]: रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे चले, जिसमें दोनो पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलो में महिला भी शामिल है। दोनो ही पक्षों ने एक दुसरे पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुलसठ निवासी अंशुल व पंकज कहा कहना है कि वह अपने घर में अकेले थे उनके माता पिता किसी काम से बाहर गये हुए थे कि तभी गांव के आधा दर्जन लोग हाथो में लाठी-डण्डे व सरिये लेकर उनके घर में आये और गाली गलौच करने लगे जब उन्होने मना किया तो सभी लोगों ने उन्हे मारपीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर आ गये जिन्होने उनकी जान बचाई।
उधर, दूसरे पक्ष की बबीता ने बताया कि उसके दो पुत्र सागर व शिवम गांव में चाउमीन की दुकान पर बैठे हुए थे। तभी विपक्षी आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। बबीता ने बताया कि उसके दोनो बेटे घर में आ गये तो कुछ ही समय बाद चार लोग लाठी-डण्डे लेकर उनके घर में घुस आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आरोप है कि उनके ससुर छुडाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की। बबीता ने बताया कि मारपीट में वह उनके ससुर चन्द्रभान बेटे सागर और शिवम घायल हो गये। पुलिस ने दोनो पक्षों के घायलों का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी।