shobhit University Gangoh
 

रंजिश के चलते तीन युवकों ने एक युवक को लाठी-डण्डो व धारदार हथियार से मारपीट कर किया घायल

  • पीडित ने आरोपीयों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

देवबंद [24CN]: रंजिश के चलते तीन युवकों ने घात लगाकर एक युवक को लाठी-डण्डो व बलकटी से हमलाकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीडित युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली मंे दी तहरीर में क्षेत्र के गांव रणखण्डी निवासी रवि पुत्र सुनील ने बताया कि गांव के नितिश परिवार से उनकी रंजिश चल रही है। रवि का कहना है कि वह अपने घर से गांव स्थित दुकान पर घर का सामान लेने जा रहा था। जब वह रविदास मंदिर के निकट पहुंचा तो पहले से घात लगाये बैठे नितिश व दो अन्य युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी-डण्डो व बलकटी से हमला कर घायल कर दिया। परिजनो द्वारा घायल रवि को उपचार हेतू नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शूरू कर दी है।

उधर, गांव मोहम्मद अलीपुरा निवासी मदन पाल ने बताया कि शराब के नशे में धुत उसी के गांव के एक महिला सहित तीन लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डण्डो से मारपीट करते हुऐ उसे उसके पुत्र व पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Jamia Tibbia