रंजिश के चलते मारपीट में महिला सहित तीन घायल, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
- कोतवाली पहुंचे घायल महिला व भाई बहन
देवबंद [24CN]: रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डण्डो व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में महिला समेत तीन लोग गम्भीर रूप से हो गये। घायलो को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहंा से गम्भीर हालत कें चलते जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पीडितो ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी को तहरीर दी है। उधर एसएसपी ने देवबंद पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तैयबपुरबढा निवासी दीपसिंह पुत्र मंगल ने सिंह ने बताया कि उसका भाई चन्द्रपाल अचार बेचने का काम करता है। बीती 24 जुलाई को चन्द्रपाल आचार की डिलीवरी देकर जब घर पर आ रहा था तो गांव का एक युवक बीच सडक पर खडा हुआ था। आरोप है कि जब चन्द्रपाल ने उसे कार के सामने से हटया तो वह गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि कुछ देर बाद युवक ने अपने परिवार के आधा दर्जन लोगों को साथ लेकर उनके घर पर चढाई कर दी।
दीप सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट करते हुऐ चन्द्रपाल, उसकी भाभी गीता व भतीजे सुखदेव को लाठी-डण्डो और धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट का शोर सुनकर गांव के लोगों ने बामुश्किल हमलावरों से अपनी जान बचाई। घायल चन्द्रपाल, सुखदेव और गीता को उपचार के लिए देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहंा से चिकित्सकों ने गम्भीर चोंटों के कारण जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
बताया कि स्वास्थय में सुधार आने पर सोमवार को पीडितों ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी के आदेश वाली तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाल प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि घटना की जांच कर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।