रंजिश के चलते बीच सडक हुई मारपीट, चार सगी बहने घायल

रंजिश के चलते बीच सडक हुई मारपीट, चार सगी बहने घायल
  • कोतवाली में ई रिक्शा में बैठी घायल बहने

देवबंद [24CN]: रंजिश के चलते लगभग एक दर्जन महिला पुरूषो ने अपने ही पडौस में रहने वाले परिवार पर हमला बोल दिया और मौहल्ले के बीच सडक पर हुई इस मारपीट से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। महिला पुरूषो द्वारा बीच सडक पिटी जा रही चार बहनो की चीख पुकार से मौके पर भारी भीड जमा हो गई। पीडित परिवार ने कोतवाली में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।

नगर के मोहल्ला कोहला बस्ती में नौशाद और यामीन के घर आसपास है और दोनो ही के परिवार दीया बत्ती बनाने का काम करते है एक जैसा काम होने के चलते दोनो परिवारों में ग्राहको को लेकर रंजिश रहती है। इसी रंजिश के चलते शनिवार को यामीन के परिवार के महिला पुरूषो ने नौशाद के परिवार पर हमला कर दिया और बीच सडक जमकर हुई मारपीट में चार सगी बहने सादकीन, सालेहा, सानिया, शिफा घायल हो गई। चारो घायल बहनो के पिता उनके पिता नौशाद कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सभी घायल बहनो का मेडिकल परीक्षण कराया।

नौशाद ने बताया कि वह गरीब कमजोर है जबकि यामीन व उसका परिवार दबंग किस्म का है और वह पहले भी उसके परिवार के साथ मारपीट कर चुके है। कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।


विडियों समाचार