बुलेट व एक लाख रुपये की मांग के चलते विवाहिता को घर से निकाला
- एक लाख रुपये व बुलेट मोटर साइकिल की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
देवबंद [24CN] : क्षेत्र के साल्हापुर गांव निवासी शमा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि २३ फरवरी २०२० को उसकी शादी उत्तराखंड के झबरेड़ा स्थित खाताखेड़ी गांव में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति सहित ससुरालिए कम दहेज लाने का ताना देकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे।
पिछले काफी दिनों से वह उस पर मायके से एक लाख रुपये व बुलेट मोटर साइकिल लेकर आने का दबाव बना रहे थे। आरोप यह भी है जब उसने इससे इंकार किया तो १५ नवंबर २०२० को वह मारपीट कर उसके मायके छोड़ गए। इसके बाद अगले दिन पति और ससुरालिए मायके पहुंचे और मांग को दोहराने लगे। इतना ही नहीं इसको लेकर उन्होंने उसके तथा मां के साथ मारपीट भी की। शमा ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
