पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, चोरी की बाइक व चरस बरामद

- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचा गया नशा तस्कर।
रामपुर मनिहारान [24CN]। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज चरस व चोरी की बाइक बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव व उपनिरीक्षक महेश चंद के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सैपुर रेलवे अंडरपास के नीचे से एक शातिर नशा तस्कर भूरा उर्फ शाहनवाज पुत्र अरशद निवासी मौहल्ला पीपलतला कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 150 ग्राम नाजायज चरस व बिना नम्बर की चोरी की बाइक बरामद कर ली। कोतवाली प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी भूरा ने खुलासा किया कि बरामद बाइक को उसने अम्बाला हरियाणा से चोरी किया था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर है। दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।