पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, स्मैक बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, स्मैक बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़ा गया नशा तस्कर।

गंगोह [24CN]। कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बाढ़ी माजरा तिराहा भट्टे के पास से एक नशा तस्कर आजम पुत्र हासिम निवासी गांव बाढ़ी माजरा थाना गंगोह को दबोचकर उसके कब्जे से 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार