बिना मॉस्क व क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के काटे चालान

- सहारनपुर में वाहन चालकों को गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत देते परिवहन अधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। सम्भागीय परिवहन विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमण की भयावहता के चलते प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटकर उनसे समन शुल्क भी वसूला गया। उल्लेखनीय है कि देश व दुनिया में कोरोना महामारी के चलते प्रदेश व जनपद भी अछूता नहीं रहा है। प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है परंतु इस सबके बावजूद वाहन टैम्पो, ई-रिक्शा व टैक्सी चालक बिना किसी डर के प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं तथा क्षमता से अधिक व बिना मॉस्क के सवारी बैठाकर उनसे मनमाने दाम वसूल रहे हैं।
इसी के मद्देनजर परिवहन विभाग ने हसनपुर चुंगी, घण्टाघर व देहरादुन रोड पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 28 वाहनों के चालान काटे तथा उनसे 1 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर. पी. मिश्रा ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 28 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना ही अब तक सबसे कारगर उपाय है, इसके अतिरिक्त उन्होंने सवारियों से कोरोना वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान किया। उन्होंने वाहन चालकों और परिचालकों को भी समय- समय पर वाहनों को सैनिटाईज करने को कहा, उन्होंने कहा परिवहन विभाग द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है, उन्होंने अपने बचाव के लिए लोगों से हर एहतियात बरतने की अपील की है।