ट्रको की भिड़ंत में ड्राइवर व कण्डक्टर गम्भीर घायल’
- दुर्घटना के बाद ट्रक को सीधा करने का प्रयास करती जेसीबी मशीन
देवबंद [24CN]: सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित साईं धाम मंदिर के निकट दो ट्रक की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक के चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जानकारी के अनुसार ट्रक की भिड़ंत में हाईवे का एक ओर का रोड जाम हो गया, जाम के चलते दूर दूर तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। घटनास्थल पर पहुंची हाईवे निर्माण कंपनी ऐपको की टीम व पुलिस द्वारा घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तथा कम्पनी के कर्मचारियों के द्वारा हाईवे खुलवाया गया । दुर्घटना के विषय में बिजनौर से लकड़ी का ट्रक लेकर आ रहे दानिश ने बताया कि जैसे ही उसने देवबंद की सीमा में प्रवेश किया तभी सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने यू-टर्न लिया और कोहरा अधिक होने के कारण दुर्घटना घट गई । उसने बताया कि ट्रक दिखाई नहीं देने के कारण दोनों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके कारण यह दुर्घटना घट गई और वह तथा उसका परिचालक मोहम्मद इस्तखार गंभीर रूप से घायल हो गये । पुलिस ने दोनों घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।