डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

- राज्यमंत्री कुँवर बृजेश सिंह को कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित
देवबंद। नगर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे मुख्य अतिथि, लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्रद्धेय डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा जनसंघ की स्थापना जैसे नवभारत के निर्माण के उनके महान कार्यों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि एक विधान एक निशान एक प्रधान के उनके संकल्प को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया और आज देश एक मजबूत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर होते हुए देश में पिछड़ा दलित वंचित समाज को जनकल्याणकारी नीतियों से देश की राजनीति या सामाजिक या आर्थिक विकास में पूर्ण सहभागी रखते हुए राष्ट्र का विकास हो रहा है। जिला महामंत्री डॉ. पवन सॅंवई ने डॉ. श्यामा प्रसाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा जनसंघ की स्थापना के बाद देश की राजनीति में राष्ट्रवादी एवं हिंदुत्व विचारधारा का उदय करते हुए देश को एक विकल्प दिया।
नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल जनसंघ के संस्थापक थे, बल्कि एक ऐसी चेतना के वाहक थे जो हर कार्यकर्ता को मातृभूमि के प्रति समर्पण का संदेश देती है। उनका जीवन दर्शन आज ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को संबल प्रदान करता है। उनकी विचारधारा आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, पालिका के सभासद श्याम कुमार अग्रवाल, बृजेश कंसल, विजय गिरधर, महेंद्र गिरधर, सुधीर मित्तल, प्रमोद मित्तल, चैधरी ओमपाल सिंह मंडल उपाध्यक्ष, अमरीश त्यागी, पवन धीमान, राहुल वाल्मीकि, आलोक खटीक, शुभलेश शर्मा, पीके शाही, महामंत्री राजेश अनेजा, राममोहन सैनी, मंत्री जोगेंद्र जाटव, सोमनाथ कश्यप, अमित कुमार, कुसुम गुप्ता, तेजपाल, उमेश सैनी, कोषाध्यक्ष, अजय गर्ग, मीडिया संयोजक विशाल गर्ग, सोशल मीडिया संयोजक उमंग शर्मा, आईटी संयोजक, शैंकी बिंदल, मंडल के पदाधिकारीगण, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे।