बरेली। बरेली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने आए यूपी के मत्स्य विभाग के मंत्री डा. संजय निषाद ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बात बाेली है।
उन्होंने कहा भगवान राम (Lord Ram) और हनुमान (Hanuman) जी ने रावण के अहंकार को खत्म किया था। यूपी में भी कई वर्षों से चले आ रहे रावण राज को मोदी-योगी (Modi-Yogi Governmet) की सरकार ने खत्म किया है।
यूपी में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं। यूपी में सुशासन को स्थापित करने में निषाद पार्टी भी हरसंभव मदद कर रही है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने शनिवार को शहर के संजय कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे।
यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों पर खूब हमला बोला। सपा-बसपा की सरकार को रावण राज करार दिया। कांग्रेस को डूबती नैया कहते हुए अस्तित्व पर संकट आने की बात कही। कहा कि केंद्र सरकार ने अमृत सरोवर योजना से निष्क्रिय पड़े तालाबों को नया जीवन दिया है।
योगी सरकार ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए निषाद समुदाय के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है।यूपी से रावणराज को खत्म कर रामराज की स्थापना की जा रही है।