डा. रणजीत सिंह ने संभाला शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार

डा. रणजीत सिंह ने संभाला शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार
शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के नए कुलपति प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह

गंगोह: प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह को शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रतिकुलपति एवं आदर्श विजेन्द्र फार्मास्युटिकल सांईसेंज में निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थें। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उनके पूर्ववर्ती प्रो0 (डा0) डी0 के0 कौशिक ने उन्हे कुलपति का प्रभार सौपा और उन्होनें आधिकारिक रूप से शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुवर शेखर विजेन्द्र जी ने प्रो0 रणजीत सिंह को कुलपति नियुक्त किये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होनें आशा व्यक्त की कि प्रो0 सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए अपनी क्षमताओं, अनुभव एवं प्रगतिशीलता का उपयोग करते हुए विश्वविद्यालय को शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में एक अलग स्तर पर लेकर जायेंगे एवं नये प्रतिमान स्थापित करेंगें। कहा कि प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह एक लम्बे समय से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से विश्वविद्यालय से जुडे रहें है। अतएव हम सभी उनकी विलक्षण शैली से परिचित है। उनका एकेडमिक करियर शानदार एवं उत्कृष्ट रहा है, वह शिक्षा के विभिन्न क्षे़त्रों में स्वर्ण पदक विजेता रहे है। कुलाधिपति महोदय ने अन्त में कहा कि हम सब उनको एक बार फिर कुलपति के रूप में विश्वविद्यालय के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते है।

कुलपति नियुक्त किये जाने के अवसर पर प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करतें हुए कहा कि जीवन में जब आपकों नयी जिम्मेदारिया मिलती है, तो आपको एक अलग ही अनुभूति होती है। विशेषतया जब आपकों विश्वविद्यालय के प्रति जिम्मेदारी दी गयी हो, तब आपकी विश्वविद्यालय के प्रति जिम्मेदारी एवं जवाबदेही गुणात्मक रूप से बढ जाती है। उन्होने कहा कि कुलपति बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों एवं विभागों को मजबूत बनाना, उनके आपसी समन्वय को बढाना, शैक्षिक एवं शोध की प्रक्रिया को सुचारू बनाना एवं शोध कार्यो में सुधार लाने की रहेगी। उन्होने विश्वविद्यालय के चैयरमैन डा0 शोभित कुमार जी एवं कुलाधिपति श्री कुवर शेखर विजेन्द्र जी को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होने कुलपति जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए मुझ पर अपना विश्वास जताया। मैं सदैव ही उनके इस विश्वास को आगे लेकर जाऊॅगा।

 

संक्षिप्त जीवन परिचय व उपलब्धियां

प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह के जीवन पर संक्षिप्त नजर डाले, तो पता चलता है कि उनकी उपलब्धिया बहुत ही प्रेरणादायी एवं उल्लेखनीय रही है। डा0 सिंह का जन्म हिमाचाल प्रदेश के हमीरपुर जनपद के एक छोटे से गाँव लल्यार (पंजोत) में हुआ था। उनकी प्राथमिक शिक्षा समीरपुर में हुई। वह बाल्यकाल से ही पढाई-लिखाई में अव्वल रहतें थे। अपनी उच्च शिक्षा के लिए वह मध्य प्रदेश गये। वहा पर इन्होने डा0 (एच0एस0) गौर विश्वविद्यालय, सागर (म0प्र0) से बी0फार्म0, एम0फार्म0 एवं फार्मास्युटिकल सांईसेंज में ही पी0एच0डी0 किया। डा. एच0एस0 गौर विश्वविद्यालय में उनका अध्ययन काल वर्ष 1989 से 1997 तक रहा। वहा बी0फार्म0 एवं एम0फार्म में प्रथम स्थान प्राप्त किये जाने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। उनको पी0एच0डी0 के समयावधि में यू0जी0सी0 जुनियर रिसर्च फैलोशिप, सी0एस0आई0आर0 सीनियर रिसर्च फैलोशिप एवं नेशनल एवं स्टेट स्कालरशिप भी प्राप्त हुई। उनकी ये सारी उपलब्धियों न केवल उन्हे और उनके परिवार को अपितु समस्त गाव एवं जनपदवासियों को गौरवान्वित किया है।

प्रो0 सिंह को उनके करियर के दौरान बहुत सारे पुरस्कारों एवं सम्मानो से सम्मानित एवं अलंकृत किया गया है। वर्ष 2006 में डिपार्टमेण्ट आफ फार्मास्युटिकल साइंसेस, डा0 एच0एस0 गौर विश्वविद्यालय सागर की ओर से “प्रतिष्ठित पूर्व छात्र” सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी तरह वर्ष 2009 में अखिल भारतीय में डीकोस सोसाइटी, होशियारपुर की ओेर से “सीनियर सांईटिस्ट अवार्ड 2009” प्रदान किया गया। वर्ष 2011 में रायल सोसाइटी आफ मेडीकोस, इण्डिया ने इन्हें मानद फैलोशिप प्रदान की। इन्हें वर्ष 2014 में इन्टरनेशनल इनस्टीटयुट आफ एजुकेशन एण्ड मैनेजमेण्ट ने “बेस्ट एजुकेशन अवार्ड” से सम्मानित किया। इसी तरह वर्ष 2014 में ही उन्हे “राष्ट्रीय विद्याा गोल्ड मेंडल अवार्ड”, “राष्ट्रीय गौरव अवार्ड” एवं “एकेडमिक एक्सीलेन्स अवार्ड इन फार्मास्युटिकल संाईसेज” प्रदान किया गया।

इनको इन्टरनेशनल पवलिशिंग हाऊस, नई दिल्ली ने 2015 में “बेस्ट सिटीजन आफ इण्डिया अवार्ड 2015” से सम्मानित किया। इसी तरह प्रो0 सिंह को अनेकानेक अनगिनत पुरस्कार एवं सम्मान, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जा चुका है।

प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह का एकेडमिक एवं इण्ंडस्ट्री के क्षेत्र में व्यापक अनुभव रहा है। उन्होनें सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च सेण्टर, बडौदा में फार्मालेशन एण्ड डेवलपमेण्ट आफिसर के तौर पर भी कार्य किया है। शोभित विश्वविद्यालय से जुडने से पूर्व इन्होने बी0एस0 कालेज आफ फार्मेसी, उदयपुर, डिपार्टमेण्ट आफ फार्मास्यिुटिकल साइंसिज, एस0एन0बी0 गढवाल युनिवर्सिटी, श्रीनगर, डिपार्टमेण्ट आफ फार्मेसी, एम0जे0पी0 रूहेलखण्ड युनिवर्सिटी, बरेली, गर्वनमेण्ट कालेज आफ फार्मेसी, रोहरू, शिमला, हिमाचल प्रदेश, आई0एस0 एफ0 कालेज आफ फार्मेसी, मोगा पंजाब आदि स्थानो पर रीडर, प्रोफेसर, डायरेक्टर एवं प्रिंसीपल आदि के रूप में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की है।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे