डा. नीलम गर्ग सर्वसम्मति से चुनी गई सहारनपुर आब्सटेट्रिक गायनी सोसायटी की अध्यक्ष

डा. नीलम गर्ग सर्वसम्मति से चुनी गई सहारनपुर आब्सटेट्रिक गायनी सोसायटी की अध्यक्ष
  • सहारनपुर में सहारनपुर आब्सटेट्रिक गायनी सोसायटी की नवनिर्वाचित पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर आब्सटेट्रिक गायनी सोसायटी के स्थापना समारोह में वर्ष 2021 के लिये डा. नीलम गर्ग को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। सहारनपुर क्लब में आयोजित स्थापना समारोह में पूर्व अध्यक्ष डा. नूतन उपाध्याय ने नई टीम को पौधे भेंटकर अपनी शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व सोसायटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से डा. नीलम गर्ग को अध्यक्ष, डा. अनुश्री पांडेय को सचिव व डा. ननीता चंद्रा को कोषाध्यक्ष चुना। इसके अलावा डा. विनिता मल्होत्र, डा. पूजा खन्ना ने साईंटिफिक सेक्रेट्री, डा. ऋतु जैन, डा. रेनू सिंघल कल्चरल सेक्रेट्री, डा. अनुपम ने ज्वाइंट सेक्रेट्री, डा. दीपा, डा. नैना, डा. ममता ने सोशल कमेटी का कार्यभार संभाला। इस दौरान डा. अनीता मलिक, डा. एस. लुथरा, डा. सीमा अग्रवाल, डा. रेनू अग्रवाल, डा. ममता अनेजा आदि मौजूद रहे।

नवनियुक्त अध्यक्ष डा. नीलम गर्ग ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगी और नारी स्वास्थ्य के लिये आगे बढकर कार्य करने में सोसायटी का भरपूर सहयोग रहेगा। नवनिर्वाचित कमेटी को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।