डा. नवाज देवबंदी ख्वाजा युनुस अवार्ड 2021 से सम्मानित

डा. नवाज देवबंदी ख्वाजा युनुस अवार्ड 2021 से सम्मानित

देवबंद [24CN]। प्रख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी को उनकी शैक्षिक सेवाओं के लिए ख्वाजा युनुस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। यह एवार्ड उन्हें लखनऊ में इरम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट और एक न्यूज ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने दिया है। नवाज देवबंदी की इस उपलब्धि पर नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शनिवार को इंटरनेशनल कलम फाउंडेशन के तत्वावधान में बाईपास रोड स्थित नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में डा. नवाज देवबंदी को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि ६० किताबों के लेखक एवं ३५ संस्थाओं के संस्थापक देश के महान शिक्षाविद् च्ख्वाजा मुहम्मद युनुसज् के नाम से उन्हें अवार्ड दिया गया है। यह सम्मान उनके लिए प्रेरणास्रोत है।

समारोह में उन्हें यह सम्मान मिला उसकी शोभा बढ़ाने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, भूतपूर्व उप मुख्यमंत्री अम्मार रिजवी, प्रोफेसर शारिब रदौलवी, न्यूज १८ के मनमोहन राय, मौलाना राशिद फिरंगी मेहली, सिब्तेन नूरी, पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद, नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह शामिल रहे। इस अवसर पर इनाम कुरैशी, शमीम मुर्तुज़ा फारूकी, प्रोफेसर अहमद नवाज खान, अहमर ज़मीर सिद्दीकी, सुनील जैन, अजय जैन, ऋषभ त्यागी आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार