वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2023-24 से नवाज़े गए डा. नवाज देवबंद

वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2023-24 से नवाज़े गए डा. नवाज देवबंद
डा. नवाज देवबंदी।

बालिका शिक्षिा के लिए रोटरी इंटरनेशनल ने दिया अपना सर्वाेच्च पुरस्कार

कविता डा. नवाज़ का जुनून है और शिक्षा मिशन: अब्दुल्लाह नवाज़

देवबंद: शायर एवं शिक्षाविद डा. नवाज देवबंदी को बालिका शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए रोटरी इंटरनेशनल ने अपने सर्वाेच्च पुरस्कार वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2023-24 से सम्मानित किया है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ ऑडिटोरियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में डा. नवाज को यह सम्मान रोटरी इंटरनेशनल के मुख्य संरक्षक गजेंद्र सिंह धामा, अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता और सचिव राहुल मित्तल ने संयुक्त रूप से दिया। शुक्रवार को बाईपास रोड स्थित नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए स्वागत कार्यक्रम में प्रधानाचार्या फौजिया अब्दुल्लाह ने डा. नवाज के सम्मान पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित बनाने के लिए उनमें में एक जुनून है। वे अपने इस मिशन के लिए हर वक्त सक्रिय रहते हैं। उनकी इस लगन की वजह से आज हजारों बेटियां शिक्षित बन रही हैं।

स्कूल के प्रशासक अब्दुल्ला नवाज ने कहा कि डा. नवाज के लिए कविता उनका जुनून है और शिक्षा उनका मिशन है। अध्यापिका नजमा खान, फरीहा सिद्दीकी ने कहा कि डा. नवाज हमारे विद्यालय के संस्थापक और संरक्षक हैं, इसलिए उनका सम्मान विद्यालय के समस्त शिक्षकों और छात्रों का सम्मान है। नवाब अजमत अली खान गल्र्स इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की प्रधानाचार्या सफिया रईस और अंग्रेजी माध्यम शाखा प्रमुख फराह बतूल ने डा. नवाज के सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनकी कोशिशों को रोटरी इंटरनेशनल का सलाम है। नवाब अजमत अली खान गल्र्स डिग्री कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डा. समिता, अबुल कलाम अजमत क्लासेज मुजफ्फरनगर के शाखा प्रमुख यासिर इस्लाम ने भी मुबारकबाद पेश की है।


विडियों समाचार