पुरानी पेंशन सम्मान की लड़ाई, यूपीएस स्वीकार नहीं: डॉ मंजीत सिंह पटेल

पुरानी पेंशन सम्मान की लड़ाई, यूपीएस स्वीकार नहीं: डॉ मंजीत सिंह पटेल
सहारनपुर में आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते आॅल इंडिया एनपीएस इम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मंजीत सिंह पटेल।

पुरानी पेंशन की बहाली ही उद्देश्य: तरूण भोला

सहरानपुर। आॅल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मंजीत सिंह पटेल ने कहा कि हमें यूपीएस बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। हमारी मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली है जिसे हम लेकर ही दम लेंगे। श्री पटेल आज एकता सदन में आयोजित पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारी संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत हैं।

सरकार ने अभी हाल ही में यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस लागू की है जिससे कर्मचारी पूरी तरह नाखुश हैं। कर्मचारियों ने इसे सिरे से नकारते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकमत से संघर्षरत रहने की सहमति दी है। डॉ. मंजीत सिंह पटेल ने कर्मचारियों से संवाद करते हुए एनपीएस-यूपीएस में अंतर को स्पष्ट करते हुए ओपीएस तक पहुंचने के विकल्प सुझाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपीएस किसी भी तरह से कर्मचारियों को राहत नहीं देती है। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी तीन प्रमुख मांगे हैं जिनमें सरकार हमारी जमा राशि ब्याज सहित हमको वापस करे, वीआरएस जिस दिन से लिया जाए, उस दिन से पेंशन का लाभ दिया जाए और कर्मचारियों की अनिवार्य सेवा अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष तय करें।

प्रदेशाध्यक्ष अंकुर त्रिपाठीकहा कि एआईएनपीएसईएफ केंद्र सरकार से निरंतर वार्ता कर रही है, अभी हाल ही में हुई वार्ताओं में पुरानी पेंशन की उपयोगिता को विस्तारपूर्वक वर्णित करते हुए यूपीएस को सिरे से खारिज किया गया है। साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन बहाली के समस्त लाभों से कर्मचारियों को लाभान्वित किए जाने हेतु आग्रह किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोमपाल राणा ने संगठन की लक्ष्य एवं उद्देश्यों के संदर्भ में अवगत कराते हुए ओपीएस बहाली आंदोलन में समस्त पदाधिकारियों से सहयोग दिए जाने की अपील की है।

धर्मेन्द्र धवलहार ने कहा कि  सभी शिक्षक कर्मचारी एक मंच पर आकर केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली के लिए माँग जारी रखेंगे। तरुण भोला ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। रूपेश कुमार, आशुतोष शर्मा, अमित शर्मा, अरुण पाल, मुन्ताज अली, प्रदीप सैनी, सौरभ गौतम, राजेश कुमार,  सोनू कुमार, भूपेंद्र कश्यप, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *