डा. कफील खान का योगी सरकार पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप

- गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आए थे डा. कफील खान
- जमीयत अध्यक्ष मौलाना अऱशद मदनी से की मुलाकात
देवबंद: वर्ष 2014 में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई 60 बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आए डा. कफील खान शनिवार को देवबंद पहुंचे। यहां उन्होंने जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात की। इस दौरान देश के वर्तमान हालात पर उनके बीच काफी देर तक चर्चा हुई।
मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात के बाद डा. कफील खान ने दारुल उलूम का दौरा किया तथा पुस्तकालय में रखीं एतिहासिक पुस्तकों को देखा और उनकी जानकारी ली। यहां से वह वरिष्ठ सपा नेता कारी राव साजिद के हाईवे स्थित कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में प्रदेश सरकार पर प्रहार किया। कहा कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए डा. कफील खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है, लेकिन इसके बावजूद भी योगी सरकार उन्हें दोषी ठहराने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि बुरे वक्त में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने उनका साथ दिया इसके लिए वह उनके अभारी रहेंगे। डा. कफील खान ने कहा कि अब उनका मिशन देश के सभी वर्गाे को मुफ्त चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का है। इसके लिए देश के १३ राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित डब्लूएचओ को प्रस्ताव दिया गया है। इस दौरान डा.सलीमुर्ररहमान, जावेद खान, मलिक मोअज्जम आदि मौजूद रहे।